
आपके कार्यों एवं उद्देश्यों की परीक्षा एवं समीक्षा का समय है यदि परिणाम अच्छे नहीं निकले तो आप दूसरों को आरोपित भी कर सकते हैं परन्तु ऐसा न करते हुए यदि आप संय्यम एवं ध्यान से काम लें तो बिना किसी नुक्सान के आप इस कठिन समय से पार पा सकते हैं इतना ही नहीं, आप को इस अनुभव के कारण बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो इन कठिनाइयों की सार्थकता सिद्ध करेंगे
Second Decanate January 1st to January 10 अनिश्चितताजिस प्रकार की अनिश्चितताओं से आप घिरे हैं, ये आवश्यक है कि आप स्वयं को सुनिश्चित कर लें पारंपरिक विचारधारा को छोड कर कुछ अलग तरीकों को अपनाने में आप कठिनाई महसूस कर रहे हैं और इसका आपके ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है इसलिए समस्याओं से पार पाने के लिए आपको खुले मन से समस्याओं के समाधान के विषय में सोचना होगा अत्याधिक श्रम आपकी सेहत के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 कठिनाइयों को लांघनाये बात अभी आपके समझ में आ रही है कि जिन समस्याओं को आप लंबे अरसे से टालते आ रहे हैं, अब वो संभव नहीं है इन चुनौतियों का शीघ्राति-शीघ्र सामना कीजिये, चाहे वे कितने ही कठिन क्यों न हों इन चुनौतियों को आप जितना टालेंगे वे उतने ही गंभीर होते जायेंगे